प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा समाप्त करने के बाद बुधवार को ही मेक्सिको के लिए रवाना हो गए.इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत की और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और प्रतिनिधि सभा और सीनेट की विदेश मामलों की समिति के साथ-साथ इंडिया कॉकश द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रिसेप्शन में हिसा लिया.
इसके बाद वह पांच देशों की अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव के लिए मेक्सिको के लिए रवाना हो गए.इससे पहले वह अफगानिस्तान, कतर और स्विट्जरलैंड की भी यात्रा पर गए.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिका एकबार फिर से शुक्रि या. एक सफल यात्रा का अंत क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक्सिको सिटी के रास्ते स्वदेश लौटेंगे.