Ab Bolega India!

स्वास्थ्य बीमा योजना लांच करेगी आम आदमी पार्टी

Kejriwal-123

आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को ‘मामूली प्रीमियम’ पर स्वास्थ्य बीमा कवर की पेशकश करने का निर्णय किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन ने कहा कि सरकार जल्द ही प्रस्तावित स्कीम पेश करने के लिए कई स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।जैन ने यहां संवाददाताओं को बताया, सरकार दिल्ली के नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा की पेशकश करेगी।

इस योजना के दायरे में 1 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च आएगा। इसे लेने के इच्छुक लोगों को सालाना 3,000 रुपये तक का सामान्य प्रीमियम देना होगा। इससे पहले, जैन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकारी अस्पतालों में 10,000 नए बेड जोड़ेगी।

Exit mobile version