Ab Bolega India!

सेंट्रल ड्रग्स स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की जांच में Combiflam और D Cold Total फेल

सेंट्रल ड्रग्स स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की जांच में पेनकिलर Combiflam, और D Cold Total फेल हो गयी है। इनपर पिछले महीने टेस्ट किया गया था। इसके साथ ही Cipla’s Oflox-100 DT टैबलेट, Theo Asthalin टैबलेट्स और काडिला की Cadilose solution को भी घटिया पाया गया है। CDSCO ने कुल मिलाकर 60 दवाईयों के लिए अलर्ट जारी किया है।

इसमें ऊपर बताई गईं पांच भी शामिल हैं जो कि मार्च 2017 में किए गए विभिन्न टेस्ट में फेल हुईं।Combiflam के बैच नंबर A151195 जो कि अक्टूबर 2015 में बनी थी उसपर टेस्ट किया गया था। Combiflam इससे पहले तीन बार CDSCO द्वारा घटिया बताई जा चुकी है। वे टेस्ट फरवरी, अप्रैल और जून में हुए थे। तब भी ऐसे ही टेस्ट किए गए थे। पिछली बार जब Combiflam को घटिया बताया गया था तो उसको बनाने वाली कंपनी Sanofi India ने कमी वाले सारे बैचों को वापस मंगा लिया था।

Sanofi India Combiflam द्वारा सालाना 169.2 करोड़ रुपए की कमाई होती है।Sanofi India के प्रवक्ता से बात करते हुए कहा कि 2015 में बनी हुई Combiflam घटिया बताई गई क्योंकि वे विघटन टेस्ट में फेल हो गईं। प्रवक्ता ने कहा कि आधिकारिक तौर पर नोटिस मिलने के बाद उनकी तरफ से इसपर एक्शन लिया जाएगा। D Cold Total की टेबलेट भी टेस्ट के दौरान विघटन परीक्षण में फेल हुईं।

Exit mobile version