उत्तरी भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन धीमी गति से चल रहा है. जम्मू और कश्मीर में ठंड का कहर जारी है.उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. कोहरे के कारण रेल, सड़क और हवाई यात्रा इन क्षेत्रों में प्रभावित हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.
राष्ट्रीय राजधानी आज सुबह कोहरे की मोटी चादर से लिपटी रही. कम दृश्यता की वजह से चार ट्रेनें रद्द हुई और 22 ट्रेनों के परिचालन का समय दोबारा तय किया गया जबकि 30 ट्रेनें देर से चल रही थीं. हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ था.
शहर का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.कश्मीर घाटी में लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं पहुंची है. बर्फीले पहाड़ों वाले पहलगाम में जनवरी के महीने में तीन वर्षों में यह सबसे ठंडी रात रही. यहां का तापमान शून्य से 13.8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया था.
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में तापमान शून्य से 16.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. राज्य में सबसे कम तापमान यहीं दर्ज किया गया.करगिल में शून्य से 15 डिग्री सेल्सियस तापमान कम रहा. गुलमर्ग में शून्य से 11.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया.राजस्थान के कई शहर ठंड के चपेट में हैं. यहां का न्यूनतम तापमान एक से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. चुरू 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.
पंजाब और हरियाणा के लोगों को ठंड से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां रेल, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित है.अमृतसर 3.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. हरियाणा में सबसे कम तापमान करनाल में 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.