बारिश के बाद अब उत्तर भारत में शीतलहर का दौर देखने को मिलेगा. इसमें उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बारिश के बाद कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार ये हालात अगले तीन से चार दिन तक बने रहेंगे.
कश्मीर घाटी में रविवार को हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के इलाकों में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
बाकी इलाकों में कोहरे में बढ़ोतरी होगी. उत्तर प्रदेश में मेरठ सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली और एनसीआर वालों के लिए मौसम ज्यादा सर्द रहा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में तापमान मौसम शुष्क एवं ठंडा रहेगा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.