कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्वर्ण मंदिर में परिवार के साथ माथा टेका। उन्होंने यहां गुरु राम दास जी लंगर हॉल में भक्तों के लिए रोटियां भी बेलीं। इस दौरान सफेद कुर्ते-पजामे में थे और उन्होंने सिर पर यहां का पारंपरिक केसरिया कपड़ा भी बांधा हुआ था। उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोयर ट्रूडो और दो बच्चे भी पंजाबी लिबास में थे।
कनाडाई पीएम का परिवार करीब एक घंटे तक यहां रहा। बता दें कि ट्रूडो एक हफ्ते के भारत दौरे पर आए हैं। बुधवार को उनके दौरे का पांचवा दिन था। वे 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी, दो बच्चों, मंत्रियों और सांसदों के डेलिगेशन के साथ सुबह 10:40 बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे।
यहां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका स्वागत किया।ट्रूडो परिवार ने 11:55 बजे एयरपोर्ट से सीधे स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उन्होंने टेम्पल की एक परिक्रमा की।यहां शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से उनके स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया गया था।स्वर्ण मंदिर में ट्रूडो के साथ उनके डिफेंस मिनिस्टर हरजीत सज्जन भी थे।
ट्रूडो परिवार ने यहां भक्तों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान कई लोग मोबाइल से उनकी फोटो ले रहे थे।इस मौके पर ट्रूडो परिवार को मंदिर में सिरोपा भेंट किया गया है। बता दें कि यह सम्मान के लिए सिर पर बांधा जाने वाला एक कपड़ा होता है।ट्रूडो परिवार की सिक्युरिटी में पूरे शहर में पंजाब पुलिस के 1500 जवान तैनात किए गए थे।
इसके अलावा कनाडाई मेहमानों के चारों ओर एसजीपीसी के वॉलंटियर्स घेरा बनाकर खड़े रहे। उनकी सुरक्षा में कनाडाई सिक्युरिटी ऑफशियल्स भी शामिल थे।मुंबई में ट्रूडो के काफिले में कथित तौर पर घुसे दो बाइकर्स को अरेस्ट किया गया है।यह घटना सोमवार शाम 7:30 बजे बांद्रा-वर्ली सी लिंक की है। उस वक्त ट्रूडो का काफिला एयरपोर्ट से होटल ताज महल पैलेस की ओर जा रहा था।
गिरफ्तार किए गए फखरुद्दीन मोहम्मद हनीफ अंसारी (18) और मोहम्मद अंसारी (20) धारावी के रहने वाले हैं। उन पर ट्रूडो के काफिले में पहुंचकर स्टंट करने का आरोप है। उन्हें सोमवार को अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 3 मार्च तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।