इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 2 यात्रियों को 45 लाख के विदेशी नोटों के साथ पकड़ा है। ये यात्री लैपटॉप बैग में छिपाकर नोटों को देश के बाहर ले जाना चाहते थे।सीआईएसएफ के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा जांच में मौजूद सीआईएसएफ के अधिकारियों को 2 यात्रियों पर संदेह हुआ।
दोनों यात्री एक दूसरे से बैग का आदान प्रदान कर रहे थे। इसी शक के आधार पर सीआईएसएफ ने यात्रियों के ट्रॉली बैग और लैपटॉप बैग की सघन जांच की, तो उसमें रखे 56200 अमेरिकी डॉलर और 3200 दिरहम बरामद हुए। पकड़े गए यात्रियों की पहचान मोहसिन सैफी और असीम के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार मोहसिन सैफी दिल्ली से हैदराबाद और असीम दिल्ली से दुबई जाने की फिराक में था। मोहसिन ने असीम को लैपटॉप बैग दिया था, जिसके बाद सीआईएसएफ द्वारा ये पूरी कार्यवाही की गई। बरामद किए गए अमेरिकी डॉलर और दिरहम की कीमत भारतीय रुपए में करीब 45.5 लाख बताई जा रही है।
सीआईएसएफ ने बताया कि दोनों यात्री विदेशी नोटों के बारे में सही जानकारी या दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। फिलहाल पकड़े गए 56200 अमेरिकी डॉलर और 3200 दिरहम सहित दोनों यात्रियों को आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।