मुंडेरा मंडी के पास जूते के दो दुकानदारों की गोली मारने का मामला सामने आया है। फ्री में जूता नहीं देने पर दो युवकों ने उन्हें गोली मारी और फरार हो गए। घायलों को तत्काल स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर घंटों हंगामा काटा। परिजनों की ओर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात की जा रही है।मिली के अनुसार, जूते की दूकान में दो युवक आए। यहां काफी देर बाद जब जूता पसंद आ गया तो वे दोनों जूता पहनकर जाने लगे। दुकानदार आशीष और सचिन ने जब उन युवकों से पैसा मांगा तो दोनों युवको ने धौंस दिखाने की कोशिश की। इस बात का विरोध करने पर दोनों ने तमंचे से गोली चला दी और फरार हो गए।
गोली लगने की सूचना से इलाके में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल दुकानदारों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क जामकर हंगामा काटा।सूचना मिलने पर धूमनगंज थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंचे। घटना के बारे में एसएसपी केएस इमैनुएल ने बताया कि दोनों युवक जो दुकान पर आए थे, वे जूते का पैसा नहीं देना चाह रहे थे।