अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कथित दलाली के विवाद में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है.वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की है. याचिका में इटली कोर्ट के फैसले में आए नामों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कराने की मांग की गई है.इटली के हाईकोर्ट के आदेश में कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह, अहमद पटेल समेत कुछ अन्य लोगों के नाम आए हैं. याचिका स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले हफ्ते इस मामले की सुनवाई होगी.
गौरतलब है कि हाल ही में इटली के हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया. फैसले में कोर्ट ने तत्कालीन भारतीय सरकार के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया है. कोर्ट ने इस मामले में सेन्योरा (श्रीमती) गांधी का नाम लिया है.एमएल शर्मा पहले भी कई विवादित मुद्दों पर याचिका दायर कर चुके हैं.
वह इससे पहले कोयला घोटाला को लेकर याचिका दायर कर चुके हैं और निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में अभियुक्तों का केस भी सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे हैं.वीवीआईपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले को लेकर अधिवक्ता एमएल शर्मा ने 2013 में भी एक याचिका दायर की थी. उस समय उन्होंने मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की थी, लेकिन तब सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.