अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले पर एंटनी का सरकार को जबाव

ak-antony-00011

पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में भ्रष्टाचार हुआ किन्तु तत्कालीन संप्रग सरकार ने कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने सरकार से कहा कि वह कांग्रेस नेताओं को धमकाने या ब्लैकमेल किये बिना इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। उन्होंने राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे के बारे में हुई अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती राजग सरकार ने अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए खरीदे जाने वाले हेलीकाप्टरों के मानकों में बदलाव किये थे। एंटनी ने कहा, ‘संदेह पैदा करने का प्रयास मत करिये, आप सफल नहीं होंगे। राजनीतिकरण मत करिये, आपको पछताना पड़ेगा। यदि आपके पास सभी साक्ष्य हैं तो कठोर कार्रवाई करिये। किन्तु धमकी मत दीजिए और ब्लैकमेल मत करिये।

इस सौदे को लेकर संप्रग सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का बचाव करते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा, ‘यह बात बिना संदेह के साबित हुई है कि भ्रष्टाचार हुआ। यह इटली का निर्णय है। सभी कानूनी अड़चनें पूरी हो चुकी हैं, आपको कार्रवाई करना है।सरकार को इस मामले को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का सुझाव देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘आपको पहले पंचाट प्रक्रिया को तेज करना होगा। अब भ्रष्टाचार साबित हो चुका है तथा हमें हजारों करोड़ रूपये मुआवजे के रूप में मिल सकते हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *