अदालत ने भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस.पी.त्यागी को 30 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार त्यागी ने पटियाला हाउस न्यायालय में एक जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर 21 दिसंबर को सुनवाई होगी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने त्यागी, उनके रिश्तेदार संजीव त्यागी तथा दिल्ली के वकील गौतम खेतान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.त्यागी तथा अन्य लोगों पर ब्रिटेन की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद में हुई अनियमितता में संलिप्तता का आरोप है.