उत्तराखंड के चमोली जिले में चीन की घुसपैठ की खबर है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस खबर की पुष्टि की है.बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को भारत और चीन के सैनिक एक घंटे तक चमोली जिले में आमने-सामने रहे.मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार इस बारे में जरूर संज्ञान लेगा.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सीमा पर चीन की सक्रियता काफी बढ़ गई है.रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र के साथ-साथ भारतीय सेना को भी मामले की जानकारी दे दी है.वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि इस बारे में केंद्र सरकार रिपोर्ट मंगवा रही है कि ये घुसपैठ है या नहीं.इस बीच कांग्रेस ने इसे गंभीर मसला बताते हुए कहा कि सरकार को इस बारे में तुरंत फैसला लेना चाहिए.