मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देवरिया का दौरा किया. जहां उन्होंने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद कतरारी गांव के प्राथमिक स्कूल में निगरानी समिति के कर्मचारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने मझगावा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों से कोरोना संक्रमण के जिले में वर्तमान हालात, मरीजों को दी जा रही सुविधाएं, टीकाकरण की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली.
उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला विकास भवन पहुंचा. जहां उन्होंने 1 घंटे तक उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की.वहीं कोरोना के तीसरे लहर को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया. उसके बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए.
उन्होंने कहा कि पॉजिटिव रेट में लगातार गिरावट जारी है. साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील कर कहा कि टीकाकरण को लेकर जो ग्रामीण क्षेत्रों में भय व्याप्त है, उसके लिए मीडिया जागरूकता अभियान चलाए.
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया जनपद में दो पीकू (पीडियाट्रिक आइसीयू) सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया है. ताकि बच्चों का समुचित इलाज हो सके.मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जून से 18से 44वर्ष के लोगो के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू शरू होगा.
कुछ जनपद में हम ऐसे केंद्र बनाएंगे जो अभिवावक स्पेशल हों. जहां 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिवावकों को वैक्सीन देना है. हम उनको वैक्सीन देकर उन्हें सुरक्षित करेंगे. आने वाले समय मे 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के लोगो को वैक्सीन की आवश्यकता है. समय से वैक्सीन देकर उनको सुरक्षित करेंगे.