महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार के कुंभ मेले में शाही स्नान हो रहा है। इस वक्त भक्तगणों की भारी भीड़ वहां देखने को मिल रही है, हालांकि कोरोना से बचने की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है लेकिन शिवभक्तों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल प्रशासन रख रहा है।
पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भोपाल के बड़वाले महादेव मंदिर में पूजा की।महाशिवरात्रि पर कुंभ मेला 2021 के पहले शाही स्नान के दिन जूना अखाड़ा के साधुओं ने हर की पौड़ी पर स्नान किया।