मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दाखिल किया अपना नामांकन

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएसमी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनावी मैदान में हैं।नामांकन करने से पहले ममता बनर्जी ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और इसके बाद पदयात्रा की।

उन्होंने हल्दिया के एसडीओ ऑफिस में नामांकन किया है, जिनका मुकाबला टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अधिकारी शुभेंदु से होगा। शुवेंदु ने भी आज नंदीग्राम पहुंचकर अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है।

इस बार बंगाल की लड़ाई काफी दिलचस्प मानी जा रही है, जिसमें बीजेपी और टीएसमी एड़ी से चोटी तक जोर लगा रही है।टीएमसी इस बार राज्य की 291 सीटों पर चुनावी मैदान में है, जिसका मुकाबला बीजेपी से है।

बीजेपी के दिग्गज नेता पश्चिम बंगाल में डेरा डाले हुए हैं। खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी रविवार को कोलकाता में चुनावी जनसभा कर बिगुल फूंक चुके हैं। पीएम मोदी ने जनसभा में राज्य की तत्कालीनी सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था।

मोदी ने कहा था कि राज्य के विकास में रोड़ा बनी दीदी को जनता इस बार सबक सिखाएगी।यहां लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दिया गया। इस दौरान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

बीजेपी ने टीएमसी  के कई नेताओं को तोड़कर टिकट भी दिया है। वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह भी राज्य में लगाातर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। राज्य में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *