छत्तीसगढ़ सरकार ने पेश किया बजट

raman-singh

छत्तीसगढ़ सरकार के 70059 करोड़ रूपए के बुधवार को पेश किए गए बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, अधोसंरचना विकास के साथ ही धुर नक्सल प्रभावित बस्तर के विकास पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है.वहीं वैट कर में कई चीजों पर रियायतें दी गई हैं, तो साईकिल समेत कई को कर मुक्त कर दिया गया है.वित्त विभाग का भी दायित्व संभाल रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा पेश बजट में सामाजिक क्षेत्रों में व्यय पर 40 प्रतिशत तथा आर्थिक क्षेत्र पर व्यय में 40 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है. बजट में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास पर 13086 करोड़ (19 प्रतिशत) स्वास्थ्य पर 3815 करोड (5.4 प्रतिशत) एवं महिला तथा बाल विकास पर 1902 करोड़ (2.7 प्रतिशत) का प्रावधान किया गया है.

बजट में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के लिए 4627 करोड़ (6.6 प्रतिशत), ग्रामीण विकास के लिए 8319 करोड़ (12 प्रतिशत) लोक निर्माण के लिए 6804 करोड़ (10 प्रतिशत) तथा सिंचाई के लिए 2923 करोड़ का प्रावधान किया गया है. बजट में साइकिल एवं साइकिल पार्ट्स पर प्रचलित पांच प्रतिशत के वैटकर को समाप्त करके कर मुक्त करने, मोबाइल फोन पर वैटकर की दर को 14 प्रतिशत की दर से घटाकर पांच प्रतिशत करने, सफाई के लिए उपयोग में आने वाले झाड़ू पोछा, ब्रश, वाइपर तथा इडली तथा डोसा के घोल को को वैट कर मुक्त करने का प्रावधान है.

इसके साथ ही आयरन ओर, पिग आयरन, स्पंज आयरन, बिलेट पर वैट की दर पांच प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत करने, राज्य में उत्पादित घी, पनीर और खोवा पर प्रचलित पांच प्रतिशत के कर को समाप्त करने, वायर नेल पर वैट की दर 14 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का भी प्रावधान किया गया है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *