Ab Bolega India!

अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए बोले वरुण गाँधी

Varun-Gandhi

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि सारे आरोप झूठे हैं और जो दावे किए जा रहे हैं वह झूठे हैं.वरुण गांधी ने लोगों के नाम एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह अपने ऊपर लग रहे आरोपों से आहत हैं.उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ आरोप झूठे और तुच्छ. मैं उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा जिन्होंने मेरी प्रतिष्ठा को कलंकित करने की कोशिश की है.

वरुण गांधी ने अपनी सफाई में कहा कि मैं कभी एडमंड एलन से नहीं मिला और न ही मैं उन्हें जानता हूं.साथ ही उन्होंने कहा कि मैं रक्षा मामलों की स्थाई समिति और कंसल्टेटिव कमेटी का सदस्य जरूर था लेकिन मैं कंसल्टेटिव कमेटी की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुआ. सिर्फ स्थाई समिति की एकाध बैठक में शामिल हुआ.उन्होंने कहा, कुछ लोग जानबूझकर मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Exit mobile version