Ab Bolega India!

उत्तराखंड में बादल फटने से चार धाम की यात्रा बाधित

char-Dham-yatra

भारी बारिश के कारण टिहरी जिले में बादल फटे जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और बलगाना घाटी में आधे दर्जन से ज्यादा गांवों में सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और चार धाम यात्रा बाधित हो गई है और केदारनाथ जा रहे सैकड़ों यात्री लांबगांव, कोटलगांव और चमियाला में फंस गए। घनसाली के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय विपुल बादल फटने के बाद आयी बाढ़ में बह गया।

प्रभारी जिलाधिकारी अहमद इकबाल ने कहा, ‘घनसाली के एसडीएम विनोद कुमार के साथ पुलिसकर्मियों की एक टीम को प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लेने के लिए रवाना किया गया है।’ बादल फटने की घटना आज करीब तीन बजे कोठियारा गांव में हुई जिससे करीब 50 घर मलबे में तब्दील हो गए। मलबे में करीब सौ जानवर भी दब गए।

इकबाल ने कहा, ‘चूंकि बादल फटने की घटना दिन में हुई इसलिए लोग सुरक्षित भागने के लिए सचेत थे।’ इसी तरह के बादल फटने की घटना केमरा और सिलियारा गांवों में भी हुई। गांवों में जल सैलाब आने से कई दोपहिया वाहन और कार भी डूब गए। मलबे में अंबेडकर छात्रावास की दो मंजिलें दब गयीं। मलबे में केमरा में 20 घर और सिलियारा में 50 घर दब गए। 

Exit mobile version