मूसलाधार बारिश से चारधाम यात्रा प्रभावित

amarnath_yatra_250414

मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ और बद्रीनाथ की तीर्थ यात्रा बाधित होने से चार धाम की यात्रा प्रभावित हुई.रूद्रप्रयाग जिला मजिस्ट्रेट राघव लंगर ने बताया कि रूद्रप्रयाग जिले में रात भर हुई बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा दिन भर के लिए रोक दी गयी है और मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी दी है और ऊंचाई वाले जिलों के दूर-दराज वाले स्थानों पर अगले 48 घंटों के दौरान भारी से लेकर हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. 
    
उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग सहित मंदिर तक जाने वाली सड़कें ठीक हैं और श्रद्धालुओं को खराब मौसम के कारण सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि बारिश लगातार हो रही है.हालांकि, उन्होंने बताया कि इलाके में मौसम के तेजी से बदलने के कारण मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. 
    
उन्होंने बताया कि अगर मौसम में सुधार होता है तो कल से यात्रा शुरू की जा सकती है.जोशीमठ में भूस्खलन होने के कारण बद्रीनाथ की यात्रा भी अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है.चमोली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीना ने बताया कि मंदिर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर एक भूस्खलन हुआ और श्रद्धालुओं को जोशीमठ से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गयी. 
    

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *