आज से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही गढवाल हिमालय की प्रसिद्ध सालाना चारधाम यात्रा शुरू हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तरकाशी जिले में दस हजार फीट से ज्यादा की उंचाई पर स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर तथा रूद्रप्रयाग जिले में 11 हजार फीट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट आज से खुल गए। सर्दियों में छह माह तक बंद रहने के बाद इन धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खोले जायेंगे।
गढवाल हिमालय के चार धामों के नाम से प्रसिद्घ एक अन्य धाम चमोली जिले मे स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट भी 11 मई को श्रद्धालुओं के लिये खुलेंगे। इन धामों के कपाट हर साल सर्दियों में क्षेत्र के भारी बर्फबारी की चपेट मे रहने के कारण श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये बंद कर दिये जाते है जो गर्मियां आने पर दोबारा खोल दिये जाते हैं। छह माह के यात्रा सीजन के दौरान इन धामों के दर्शन के लिये देश विदेश से लाखों की संख्या श्रद्धालु आते हैं। चारधाम यात्रा को गढवाल हिमालय की आर्थिक रीढ माना जाता है।