वाराणसी जेल में हिंसा के बाद हटाए गए जेल अधीक्षक

varansi-jail

वाराणसी जिला जेल में आज कुछ कैदियों एवं बंदी रक्षकों के बीच हुए विवाद के बाद जेल अधीक्षक को हटाया गया और उनके स्थान पर पवन कुमार द्वेदी को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया.सूत्रों ने बताया कि जेल के भीतर हुई इस हिंसक घटना में डिप्टी जेलर अजय कुमार समेत कई सुरक्षाकर्मी एवं कैदी घायल हो गए. उनका इलाज चल रहा है. कुमार को गंभीर चोट आई है. कैदियों ने जेल अधीक्षक आशीष तिवारी समेत दो अधिकारियों को बंधक बनाया हुआ है, जिन्हें छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है.
    
उधर, कैदियों का आरोप है कि जेल प्रशासन उन्हें जेल नियमों के मुताबिक सुविधाएं मुहैया नहीं कराता है. कई अधिकारी सुविधा के लिए रिश्वत लेते हैं और नहीं देने पर उनके साथ मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार किया जाता है. आज भी एक कैदी के साथ जेल कर्मियों ने पारपीट की, जिससे दूसरे कैदी भड़क गए एवं उत्पात मचाने लगे लगे.

जिलाधिकारी राजमणि यादव पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में कैदियों से वार्ता कर रहे हैं. उन्होंने कैदियों को आश्वासन दिया है कि रिश्वत मांगने वाले एवं अमानवीय व्यवहार करने वाले दोषी जेल अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन उनके इस आश्वासन का कैदियों पर फिलहाल कोई असर नहीं दिख रहा है.यादव ने बताया कि पवन कुमार द्वेदी को जेल का नया अधीक्षक बनाया गया है.

इससे पहले मारपीट की घटना के बाद जेल में अफरातफरी मच गई. कुछ कैदियों ने कई अधिकारियों को बंधक बना लिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ एवं सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियांण में है तथा घटना के कारणों जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *