ईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। सीबीआई ने राजीव कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद वे विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।
राजीव कोचर को हिरासत में लेकर सीबीआई ने उनसे वीडियोकॉन समूह को 2012 में आईसीआईसीआई बैंक को दिए गए 3,250 करोड़ रुपए के लोन से जुड़े मामले में पूछताछ शुरू की है।सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि इस केस से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।
पूछताछ के लिए चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर समेत बाकी लोगों को जल्द ही समन जारी किया जाएगा।आरोप है कि वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत ने 2008 से 2011 के बीच चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को अपनी एक कंपनी महज कुछ लाख रुपए में बेच दी।
इसके बाद अपनी एक कंपनी से करीब 3 करोड़ रुपए का लोन दिया। बाद में 2012 में आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया और 2017 में इसमें से करीब 2800 करोड़ रुपए एनपीए घोषित कर दिया।
सीबीआई ने इस मामले में बैंक के कुछ अधिकारियों से पहले ही पूछताछ की है।एनपीए वह राशि होती है, जिसे बैंक मान लेता है कि कर्जदार से वापस नहीं मिल सकेगी। हालांकि, बैंक के बोर्ड ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है और चंदा कोचर को क्लीन चिट दी है।