कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार की बड़ी बैठक चल रही है. मंगलवार को केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत पर सरकार ने मंथन शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच बैठक चल रही है.
इससे पहले किसानों और सरकार के बीच तीन दौर की बैठक हुई थी, जो बेनतीजा रही और किसानों का प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है. बैठक के दौरान सरकार ने किसानों के सामने कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए समिति बनाने का सुझाव रखा, लेकिन किसानों ने इससे इनकार कर दिया.
दोनों पक्षों के बीच अगली बैठक होगी.दूसरी तरफ आगे की रणनीति बनाने के लिए सिंघू बॉर्डर पर किसान संगठनों के नेताओं की बैठक भी चल रही है. किसान नेता सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.
सिंघू बॉर्डर पर चल रही किसानों की इस बैठक में पंजाब के 30 किसान संगठनों के नेता मौजूद हैं.बैठक में जाने से पहले भारतीय किसान यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों की मांग है कि तीनों नये कृषि कानून को रद्द किया जाए, जबकि सरकार कमेटी बनाकर संशोधन की बात कर रही है.