सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूबीरा बनर्जी और साली मेनका गंभीर को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कोयला तस्करी मामले में जांच में शामिल होने के लिए कहा है। जिसके बाद राज्य में होने वाले चुनावों से पहले तनाव बढ़ सकता है।
सीबीआई टीम ने कोयला घोटाले में जांच में शामिल होने के लिए अभिषेक की पत्नी रूबीरा बनर्जी और मेनका गंभीर को नोटिस दिया। एजेंसी द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद अभिषेक ने ट्वीट किया कि वह और उसका परिवार कायर नहीं हैं।
आज दोपहर 2 बजे, CBI ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डराने-धमकाने के लिए इन काम का उपयोग कर सकते हैं, तो वे गलत हैं। हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी भी निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने भी सीबीआई के नोटिसों पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंसी सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर काम कर रही है। नोटिस के बाद संबोधित करते हुए ममता ने कहा हमें जेल से डराने की कोशिश मत करो।
हमने बंदूकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और चूहों से लड़ने से नहीं डरते।केंद्रीय एजेंसी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों से कोयले की चोरी की जांच कर रही है। एजेंसी ने पिछले साल अनूप मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय के साथ ईसीएल के प्रमुख तन्मय दास।
क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक, कुनुस्तोरिया धनंजय राय और एसएसआई और सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने फायदे के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई द्वारा पेश किए गए नोटिस उसके चुनावी एजेंडे का हिस्सा हैं। हालांकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पार्टी द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध के हिस्से के रूप में आरोपों को खारिज कर दिया है।रूजीरा और मेनका गंभीर को दिए गए नोटिस बंगाल में तनाव को तेज कर सकत हैं, क्योंकि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।