Ab Bolega India!

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में CBI ने 3 कमरों को किया सील

महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जांच में लगी सीबीआई टीम ने मठ बाघम्बरी गद्दी में रहने वालों को मठ न छोड़ने के निर्देश दिए हैं. अगले कुछ दिनों तक सेवादारों, साधु-संतों के अलावा कर्मचारियों को मठ छोड़कर कहीं नहीं जाने के लिए कहा गया है.

अगर बेहद जरूरी बात है, तो सीबीआई से अनुमति लेकर ही कोई मठ से बाहर जा सकता है.बता दें सोमवार को मठ में रहने वाले सेवादारों, कर्मचारियों और साधु-संतों के बयान सीबीआई ने दर्ज किए हैं. सोमवार को रात करीब 8.00 बजे तक सीबीआई की टीम मठ के अंदर रही.

सीबीआई महंत मौत मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. महंत के निजी कमरे समेत मठ के तीन कमरों को सीबीआई ने सील कर दिया है.जानकारी के मुताबिक, महंत के निजी कमरे से कुछ दस्तावेज और कई वस्तुओं को सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है.

आज सीबीआई की टीम नरेंद्र गिरी के शिष्य रहे आनंद गिरी, मंदिर के पुजारी रहे आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को अपनी कस्टडी में लेगी. नैनी जेल से कस्टडी में लेने के बाद महंत मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई तीनों से पूछताछ करने वाली है.

घटनाक्रम से लेकर मठ की संपत्तियों को लेकर हुए पुराने विवादों को भी सीबीआई जानने की कोशिश करेगी. बता दें, तीनों आरोपी सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेंगे.

Exit mobile version