हिमाचल प्रदेश में इंजीनियरिंग काॅलेजाें में गरीब छात्राें काे दी जाने वाली छात्रवृत्ति में 250 कराेड़ रुपए के घाेटाले के मामले में एफ आई आर दर्ज करने के बाद सीबीआई ने साेमवार काे 22 स्थानाें पर छापे मारे और तलाशी ली।
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में 22 स्थानाें पर तलाशी ली गई। सीबीआई अधिकारियों ने इंजीनियरिंग संस्थानों के ऊना, करनाल, मोहाली, नवांशहर, अंबाला, शिमला, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, चंबा, गुरदासपुर, कांगड़ा में इंजीनियरिंग काॅलेजाें के परिसराें पर यह कार्रवाई की।
इंजीनियरिंग काॅलेजाें पर राज्य सरकार की ओर से स्कूलाें में गरीब छात्राें काे दी जाने वाली प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप भुनाने का आरोप है। ये स्कॉलरशिप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थी छात्राें काे दी जानी थी, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया।