शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें खुलासा हुआ है कि इस मर्डर मिस्ट्री का सबसे बड़ा कारण इंद्राणी मुखर्जी का दूसरी बेटी विधि के लिए प्यार और पहली बेटी शीना के लिए नफरत था। विधि इंद्राणी के दूसरे पति संजीव खन्ना की बेटी है जिसे पीटर मुखर्जी (इंद्राणी के मौजूदा पति) ने गोद ले लिया है। बताया जा रहा है कि शीना प्रॉपर्टी में हिस्सा चाहती थी और वह मुंबई में एक फ्लैट मांग रही थी जिसके कारण उसकी जान गई। घटना के दिन शीना से खूब लड़ाई हुई थी जिसके बाद उसका कत्ल कर दिया गया।
इंद्राणी शीना को अपने रास्ते से हटाना चाहती थी इस बारे में विधि ने पहले ही उसे वॉर्निंग दी थी। सौतेली बहन विधि ने 2011 मार्च में शीना को एक एसएमएस भेजा था जिसमें कहा था, ”मां, किसी को रास्ते से हटाना चाहती है। तुम्हें और राहुल (पीटर का बेटा) को सावधान रहना चाहिए। मां तुम लोग को लेकर ज्यादा ही चिंतित है। इसलिए मैं तुम दोनों को चेतावनी दे रही हूं। कुछ भी हो सकता है। इस बारे में कुछ मत कहना क्योंकि ऐसा हुआ तो मैं मारी जाउंगी। अगर नहीं मारी जाती हूं तो भी मां कुछ बहुत बुरा करने वाली हैं, मेरा भरोसा करो…क्योंकि मां ने कहा है कि वो कोई रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती, वह किसी को रास्ते से हटाना चाहती हैं।
जानकारी के मुताबिक, शीना मुंबई के बांद्रा (वेस्ट) में एक 3BHK फ्लैट मांग रही थी। इसी के चलते इंद्राणी ने शीना को अपने रास्ते से हटाया।इस मामले में अरेस्ट ड्राइवर ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि शीना का गला दबाते हुए इंद्राणी के बार-बार कह रही थी – ‘अब ले बांद्रा में थ्री-बीएचके फ्लैट।’
बताया जाता है को इससे पहले भी इस मामले में गवाहों और इंद्राणी के करीबियों से पूछताछ में पता चला था कि शीना उसे ब्लैकमेल कर रही थी।इंद्राणी के बेटे मिखाइल, पति पीटर मुखर्जी और राहुल से पूछताछ में पुलिस को इसी ओर इशारा मिला था।शीना पीटर के सामने किसी सीक्रेट लेटर को उजागर करने की धमकी दे रही थी। जब इंद्राणी ने उसे ऐसा करने से रोका था, तो शीना ने चुप रहने के बदले एक फ्लैट मांगा था।
> पहले इस मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस का कहना था कि जब शीना ने बताया कि वह राहुल से शादी करने से जा रही है, तो इंद्राणी परेशान हो गई। कई मौकों पर उसने शीना को राहुल से अलग करने की कोशिश की। लेकिन शीना इंद्राणी को पीटर के सामने एक्सपोज करने की धमकी देने लगी। हालांकि, पीटर को दोनों के रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी।
देश की इस हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रही सीबीआई ने 43000 पेज की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में मर्डर के कारण और मर्डर के पीछे के कारणों का जिक्र किया गया है।इंद्राणी और खन्ना ने लाई डिटेक्शन और नार्को एनालिसिस टेस्ट से मना कर दिया है। हालांकि, सीबीआई का कहना है कि उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।चार्जशीट में कहा गया है कि इंद्राणी के दिमाग में शुरू से प्लान चल रहा था।
राहुल के साथ सेफ और हैपी होने को लेकर शीना के मेल का भी जवाब इंद्राणी ने पॉजिटिव दिया था जो कि उसके स्ट्रैटेजी का हिस्सा था।
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि इंद्राणी ने मर्डर से डेढ़ महीने पहले इस मेल का जवाब जानबूझकर पॉजिटिव दिया था ताकि शीना उसकी जाल में फंस जाए।
क्या है मामला?शीना बोरा मर्डर केस में आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी को अगस्त में अरेस्ट किया गया था। इंद्राणी स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी है। इंद्राणी पर शीना के मर्डर का आरोप है। शीना उसकी बेटी थी, लेकिन वह उसे बहन बताती थी। इस मामले में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर को भी अरेस्ट किया गया है।
शीना के मर्डर का राज तब सामने आया, जब इंद्राणी के ड्राइवर श्यामवीर को मुंबई पुलिस ने किसी दूसरे केस में अरेस्ट किया, लेकिन पूछताछ में उसने शीना बोरा मामले का भी खुलासा कर दिया।पुलिस जांच में अभी तक कहा गया है कि 24 अप्रैल, 2012 को इंद्राणी ने बेटी शीना को फोन करके नेशनल कॉलेज बुलाया। शीना उस समय पीटर मुखर्जी (इंद्राणी के मौजूदा पति) के बेटे राहुल मुखर्जी के साथ लिव-इन में थी।मां का फोन आने के बाद शीना को छोड़ने के लिए राहुल ही गया। राहुल उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद इंद्राणी ने शीना को कार में बैठने के लिए कहा। उस वक्त कार में उसके साथ ड्राइवर और पूर्व पति संजीव खन्ना भी था। यहीं पर दोनों की खूब लड़ाई भी हुई थी।
जब शीना ने कार में बैठने से मना किया तो इन लोगों ने उसे जबरदस्ती कार में बैठाया। आरोप है कि कार में ही हुई कहासुनी के बाद तीनों ने गला दबाकर उसे मार डाला। इसके बाद शीना की लाश को कार में रखकर इंद्राणी घर आ गई।जिस कार में शव रखा था, वह रात भर पीटर के गैराज में रही। अगली सुबह 25 अप्रैल को हत्या के तीनों आरोपी फिर जुटे। शव को लेकर रायगढ़ के जंगलों में पेण के पास गए। पहले शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया और उसके बाद उसे वहीं दफना दिया गया।