Ab Bolega India!

पीएनबी घोटाले को लेकर सीबीआई ने 3 दिन में दायर की दूसरी चार्जशीट

पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की। 13,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले में मेहुल चौकसी और 17 अन्य के खिलाफ ये चार्जशीट दायर की गई है। इनमें गीतांजलि ग्रुप से जुड़ी कंपनियों समेत कुछ दूसरी कंपनियां और लोगों के नाम शामिल हैं।

आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अन्य प्रावधानों के तहत मुंबई की विशेष अदालत में ये चार्जशीट दायर की गई है।पहली चार्जशीट में नीरव मोदी के साथ ही बैंक की पूर्व प्रमुख ऊषा अनंतसुब्रमण्यन और करीब 22 अन्य लोगों के नाम हैं।

जांच एजेंसी ने मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई निशाल मोदी और उसकी कंपनी के एग्जीक्यूटिव सुभाष परब की भूमिका का जिक्र भी किया है।सीबीआई की चार्जशीट में पीएनबी के केवी ब्रह्माजी और संजीव शरण के नाम आने के बाद दोनों के अधिकार छीन लिए गए। मंगलवार की बोर्ड बैठक में दोनों शामिल नहीं हुए।

इस केस से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक नीरव मोदी के खिलाफ जल्द सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी।पंजाब नेशनल बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 13,416.19 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। किसी भी भारतीय बैंक का ये अब तक का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है। पिछले साल की चौथी तिमाही में बैंक को 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

बैंक की आय भी 13.6% घटकर 12,945 करोड़ रुपए रह गई है, जो पहले 14,989 करोड़ रुपए थी। 2016-2017 की चौथी तिमाही में पीएनबी को 6,232 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ था, लेकिन इस बार 447 करोड़ का घाटा हुआ है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के घोटाले के वजह से पीएनबी की ये हालत हुई है।

मंगलवार को नतीजों के बाद पीएनबी का शेयर एनएसई पर 6% और बीएसई पर 4% गिरकर 52 हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को भी शेयर दोनों एक्सचेंज पर 12% गिरावट के साथ बंद हुआ और लगातार दूसरे दिन 52 हफ्ते का नया लो बनाया।

Exit mobile version