एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) प्लॉट पुनर्आवंटन मामले में सीबीआई अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के खिलाफ आरोप तय कर दिए। आरोप तय होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोर्ट में मौजूद थे।सुनवाई के लिए अगली तारीख 7 मई तय की गई है।
एक दिन पहले ही हुड्डा के डिस्चार्ज आवेदन और उनके खिलाफ आरोप तय करने पर दलीलें पूरी हो गई थीं।हुड्डा पर सीबीआई ने एजेएल को जमीन के दोबारा आवंटन में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया था।हुड्डा मुख्यमंत्री के रूप में (2005-14) पंचकूला शहर में प्लॉट पुनर्आवंटन के समय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे।