सीबीआई ने यादव सिंह को किया गिरफ्तार

Yadav-Singh-30112014

करोड़ों के भ्रष्टाचार में संलिप्त नोएडा प्राधिकरण के निलंबित चीफ इंजीनियर यादव सिंह को आज शाम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई ने उन पर 409, 420, 466, 467, 469, 481 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया है। मामले में अभी जांच जारी है। बता दें कि गिरफ्तार से पहले भी कई बार सीबीआई यादव सिंह को पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुला चुकी थी।

उल्लेखनीय है कि साल 2015 में नोएडा प्राधिकरण समेत तीन प्राधिकरणों के प्रमुख रहे इंजीनियर यादव सिंह के घर पड़े छापे में गाड़ी से 10 करोड़ रुपये नकद, घर से 2 किलो सोना मिला थे। इसके अलावा 100 करोड़ रुपये कीमत के हीरे के गहने जब्त किए गए थे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *