कावेरी जल बंटवारे को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच हुए हिंसक प्रदर्शनों में बेंगलुरू में एक व्यक्ति की पुलिस फायरिंग में मौत हो गई.दोनों राज्यों में ट्रकों और होटलों पर हमले की घटनाएं बढ़ने के साथ ही फिर से भारी तनाव पैदा हो गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक द्वारा तमिलनाडु के लिए छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा 15 हजार क्यूसेक से घटाकर 12 हजार क्यूसेक कर दी है.
बेंगलुरू और कर्नाटक के कुछ अन्य हिस्से में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को पत्र लिखकर राज्य में कन्नड़ भाषी लोगों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की. तमिलनाडु और पुदुचेरी के कुछ हिस्सों में तमिल संगठनों ने प्रदर्शन किया जहां कर्नाटक के कुछ व्यावसायिक और सरकारी प्रतिष्ठनों को निशाना बनाया गया.
पुलिस ने बताया कि चेन्नई में कन्नड़ भाषी व्यक्ति के मालिकाना हक वाले एक लोकप्रिय होटल और रामेरम में कर्नाटक पंजीकरण वाले सात पर्यटक वाहनों में तोड़फोड़ की गई जबकि प्रदर्शनकारियों ने इरोड और केंद्र शासित पुदुचेरी में कर्नाटक बैंक की शाखाओं में हंगामा किया.
उन्होंने कहा कि होटल पर हमले के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि पुदुचेरी में करीब 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. बेंगलुरू, मांड्या, मैसुरू, चित्रदुर्ग और धारवाड़ जिले में तमिलनाडु पंजीकरण वाले वाहनों पर पथराव किया गया. पड़ोसी राज्य में कन्नड़भाषी लोगों की संपत्ति और राज्य के वाहनों पर कथित हमले के प्रतिशोध में कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने यह कदम उठाया.