चौथे चरण के मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया.चौथे चरण में नार्थ 24 परगना और हावड़ा जिले की कुल 49 सीटों के लिए 345 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का निर्णय होगा. चौथे चरण में सोमवार को कुल 1.07 करोड़ मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक 12,500 मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा और पूर्व जेल मंत्री मदन मित्रा इस चरण के तहत होने वाले चुनाव के प्रमुख उम्मीदवार हैं.2011 में विधानसभा चुनाव में राजनीति में कदम रखने से पहले फिक्की के महासचिव रहे अमित मित्रा नार्थ 24 परगना जिले की खरदाहा सीट से फिर चुनाव मैदान में हैं. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान राज्य में औद्योगीकरण की कमी का विरोध करने के दावों के बावजूद वह हमेशा निशाने पर रहे.
चौथे चरण के चुनाव के दौरान तमाम निगाहें पूर्व परिवहन एवं खेल मंत्री मदन मित्रा पर होंगी. वह नार्थ 24 परगना जिले की कमारहटी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कई करोड़ रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में दिसंबर 2014 में मदन मित्रा को गिरफ्तार किया था. इस समय वह अलीपुर जेल में हैं.
पश्चिम बंगाल के चुनाव में यह पहली बार है जब कोई हाई-प्रोफाइल प्रत्याशी जेल से चुनाव लड़ रहा है. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मित्रा के लिए चुनाव प्रचार किया है. ममता ने उन्हें केन्द्र की साजिश का शिकार बताया है.