Ab Bolega India!

केंद्र सरकार द्वारा डीए 2% बढ़ाए बढ़ाए जाने से 48 लाख सरकारी कर्मचारियों, 61 लाख पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को 5% से बढ़ाकर 7% कर दिया है। इसका फायदा केंद्र के 48.41 लाख कर्मचारियों और 61.17 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। इसे 1 जनवरी 2018 से लागू माना जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2% ज्यादा डीए दिए जाने के लिए एडिशनल इंस्टालमेंट जारी करने को मंजूरी दे दी। केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 5 फीसदी डीए मिलता था।

 

इस फैसले का असर सरकार के खजाने पर पड़ेगा। महंगाई भत्ता बढ़ाने से 6077.72 करोड़ रुपए और महंगाई राहत से 7090.68 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह जनवरी 2018 से फरवरी 2019 तक 14 महीनों के लिए होगा।

महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई है।इससे पहले सितंबर, 2017 में महंगाई भत्ते में 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी, जिससे यह 4 से 5 फीसदी हो गया था। हालांकि यह बढ़ोत्तरी जुलाई से लागू मानी गई थी।

सरकार ने मार्च, 2017 में भी महंगाई भत्ता बढ़ाया था। उस समय भत्ता 2 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया है। हालांकि यह बढ़ोत्तरी 1 जनवरी, 2017 से लागू मानी गई थी।

Exit mobile version