ईसी ने यूपी की दो और बिहार की एक लोकसभा सीट के उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। इसके अलावा, बिहार की दो विधानसभा सीट पर भी चुनाव होने हैं। इन पांच सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
वहीं, 14 मार्च को काउंटिंग होगी। ईसी के मुताबिक, नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है।इलेक्शन कमीशन ने बताया कि नॉमिनेशन फार्म की जांच 21 फरवरी को होगी। 23 फरवरी तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं।
1) गोरखपुर:इस सीट से पहले योगी आदित्यनाथ सांसद थे। यूपी के सीएम बनने के बाद उन्होंने 21 सितंबर, 2017 को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। योगी 1998 से लगातार बीजेपी की टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उसके बाद 1999, 2004, 2009 2014 में सांसद चुने गए।
2) फूलपुर:इससे यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य सांसद थे।
योगी के बाद इस सीट से कौन कैंडिटेट होगा इस पर चर्चाएं तेज हैं। इस दौड़ में बीजेपी नेता रवि किशन का नाम सबसे आगे है।
बिहार एक लोकसभा और दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव
1) अररिया:2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से आरजेडी नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन विजयी हुए थे। 17 सितंबर 2017 को तस्लीमुद्दीन का निधन हो गया था, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी।
2) भभुआ विधानसभा सीट:भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के चलते खाली हुई थी।
3) जहानाबादविधानसभा सीट:वहीं, जहानाबाद सीट आरजेडी के पास थी। यहां से विधायक मुंद्रीका सिंह यादव विधायक थे।