कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के इस्तीफे से रिक्त हुई अमृतसर लोकसभा सीट पर उपचुनाव चार फरवरी को राज्य में विधानसभा चुनावों के साथ ही होगा।निर्वाचन आयोग ने आज यह ऐलान करते हुए कहा कि मतगणना पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए डाले गए मतों की गणना के साथ ही 11 मार्च को होगी।
ये पांच राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर हैं जहां चार फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। अमरिंदर सिंह ने 23 नवंबर को लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
सतलुज यमुना लिंक नहर जल बंटवारा समझौते पर 10 नवंबर को उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अमरिंदर ने पंजाब की जनता के साथ अन्याय पर विरोध जताते हुए इस्तीफा दे दिया था। चुनाव आयोग ने कहा कि उप चुनाव के लिए अधिसूचना 11 जनवरी को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी होगी। नामांकनों की जांच 19 जनवरी को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जनवरी होगी।