वित्त मंत्री अरुण जेटली ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव की घोषणा की. अब 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वालों पर सिर्फ 5 फीसदी टैक्स लगेगा.वहीं 3 लाख रूपए तक की सालाना आय वाले टैक्स देने वालों की श्रेणी में नहीं आएंगे. पहले यह सीमा 2.5 लाख रुपये थी. यानी अब तीन लाख रुपये सालाना तक कमाने वालों की टैक्स नहीं देना होगा.
अब 2.5 लाख से 5 लाख तक की आमदनी वालों को 5 फीसदी तक टैक्स देना पड़ेगा, जबकि पहले 10 प्रतिशत बतौर टैक्स देना पड़ता था.50 लाख से एक करोड़ तक की सालाना आय वालों पर 10 फीसदी का सरचार्ज लगाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे सरकार को 2,700 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे.वहीं 1 करोड़ से ज्यादा आय वाले लोगों पर 15 फीसदी का सरचार्ज जारी रहेगा.