जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक गांव से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार शख्स 35 साल का है और उसकी पहचान अब्दुल कयूम के रूप में हुई है.पुलिस ने बताया कि परागवल के राजपुरा गांव में सीमा चौकी संख्या 21 से बीएसएफ ने सुबह एक पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल कयूम को गिरफ्तार किया.
वह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है.उन्होंने बताया कि उसके पास से नोकिया कंपनी का एक मोबाइल और दो सिमकार्ड बरामद किये गये हैं. उससे पूछताछ की जा रही है.इससे पहले सेना और बीएसएफ ने उरी सेक्टर में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया.
दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.उरी में सेना बेस पर हुए हमले के बाद भारत के द्वारा जवाबी कार्रवाई की भी खबर है. हालांकि सेना और सरकार की तरफ से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.