स्कूल मालिकों की अग्रिम जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज

प्रद्युम्न हत्याकांड में स्कूल के सीईओ रायन पिंटो पर  कार्रवाई की तलवार लटक रही है. रायन इंटरनेश्नल के हेडक्वार्टर कांदिविली गुड़गांव पुलिस पहुंची, लेकिन रायन पिंटो से पूछताछ नहीं हो पाई. दूसरी तरफ गिरफ्तारी के डर से स्कूल के मालिकों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी है, जिस पर आज सुनवाई होनी है. साथ ही  रायन में प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में पकड़े गए कंडक्टर अशोक की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. उसे आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इस हत्याकांड के बाद रायन स्कूल की लापरवाही सामने आई तो अब शिकंजा स्कूल मैनेजमेंट पर भी कसा जा रहा है. मामले की छानबीन और स्कूल के मालिकों से पूछताछ के लिए गुड़गांव पुलिस की टीम मुंबई पहुंच गई है. दरअसल, रायन के मालिकों को गिरफ्तारी का डर इसलिए भी सता रहा है कि गुड़गांव की इस घटना से उसके दूसरे स्कूलों में भी लापरवाहियों का पिटारा सा खोल दिया है.

इससे पूर्व सोमवार को गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सात वर्षीय स्कूली छात्र की निर्मम हत्या के संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के दो शीर्ष अधिकारियों को सोमवार को गिरफ्तार किया और कहा कि मामले में सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के लीगल हैड फ्रांसिस थॉमस और एचआर हैड जेयस थॉमस को गिरफ्तार किया.

इन्हें सोहना की अदालत में पेश किया गया था जिसने उन्हें दो दिनों के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया. गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का मानना है कि मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की गई.खिरवार ने कहा एसआईटी ने सोहना अदालत को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सबूतों को नष्ट किया गया.

बच्चा जहां मृत पाया गया था, वहां घटनास्थल से खून के धब्बों को धोने का प्रयास किया गया. उसके पानी के बोतल और बैग पर लगे खून के निशान को मिटाने का प्रयास किया गया. कुछ अन्य सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई.खिरवार ने कहा कि आरोप पत्र दायर करते वक्त स्कूल प्रबंधन या किसी अन्य कर्मचारी के इसमें संलिप्त पाये जाने पर उनके खिलाफ हम लोग उचित धाराएं लगाएंगे.

हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून प्रबंधन मोहम्मद अकील ने भी अपराध स्थल का दौरा किया था.गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में स्कूल मैनेजमेंट के दो सीनियर अधिकारियों को गिरफ्तार हो चुके हैं. स्कूल के रीजनल हेड और एचआर हेड को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *