छत्तीसगढ़ में पंचायतों को मिलेगी ब्रॉडबैंड सुविधा

digitsl-india

छत्तीसगढ़ में दूरसंचार क्षेत्र में विस्तार के लिए केंद्र सरकार अहम कदम उठाते हुए राज्य के दस हजार ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा से जोड़ेगी और बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के टावरों की संख्या बढ़ाएगी.
इसके साथ ही राज्य की नयी राजधानी नया रायपुर में 70 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए केन्द्र इसी सप्ताह अंतिम स्वीकृति देगा.

केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ रविवार को हुई बैठक में यह आश्वासन दिया. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रजत कुमार भी उपस्थित थे.बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि नया रायपुर के इस इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 11 कंपनियों ने 968 करोड़ रुपये के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. राज्य सरकार ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. केन्द्र सरकार की अंतिम स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

डॉ. सिंह ने बताया कि भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत देश में छत्तीसगढ़ ने सबसे पहले नेशनल ऑप्टिकल फायबर नेटवर्क की स्थापना पर अपनी सहमति प्रदान की और इस दिशा में एस.पी.वी. बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में राज्य की 10 हजार ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड सुविधा से जोड़ दिया जाएगा.

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ की विशिष्ट भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए राज्य को इस महत्वपूर्ण योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए विशेष प्रशासनिक और वित्तीय लचीलापन प्रदान किया जाये.मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत 146 मोबाइल टॉवर लगाने का काम पूरा हो गया है. बीएसएनएल ने इन दुर्गम इलाकों में बहुत अच्छा काम किया है.

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में लगभग 40 टावर और लगाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है. इन टावरों के लगने के बाद बस्तर में मोबाईल कनेक्टिविटी में काफी सुधार आयेगा.उन्होंने कहा कि वर्तमान में बस्तर क्षेत्र में मोबाइल टावरों की बैंडविड्थ केवल 256 केबीपीएस की है जिसका सामर्थ्य एक समय में केवल 34 कॉल वहन करने की ही है. इसे बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इन क्षेत्रों में बीएसएनएल के 25 हजार नये उपभोक्ता जुड़े है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *