Ab Bolega India!

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने किया अलर्ट जारी

bsf-lead

कश्मीर में सेना की ओर से आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किए जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट जारी किया है.पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना की ओर से आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की खबरों के बीच पंजाब के सीमावर्ती जिलों के कई गांवों के निवासियों में दहशत का आलम है.

प्रशासन ने सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे के गांवों से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. स्थानीय गुरूद्वारों, मंदिरों के प्रमुखों ने सरपंचों की मदद से लोगों से कहा है कि तनाव के हालात को देखते हुए वे जल्द से जल्द गांव छोड़ दें.पंजाब में पाकिस्तान से लगी हुई 553 किलोमीटर की सीमा है. राज्य में छह जिले हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं. 135 ऐसे गांव हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट हैं.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना की ओर से आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमला किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की खबरों के बीच पंजाब के सीमावर्ती जिलों के कई गांवों के निवासियों में दहशत का आलम है. प्रशासन ने सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे के गांवों से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है.

स्थानीय गुरूद्वारों, मंदिरों के प्रमुखों ने सरपंचों की मदद से लोगों से कहा है कि तनाव के हालात को देखते हुए वे जल्द से जल्द गांव छोड़ दें.पंजाब में पाकिस्तान से लगी हुई 553 किलोमीटर की सीमा है. राज्य में छह जिले हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हुए हैं. 135 ऐसे गांव हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट हैं.

नियंत्रण रेखा के पार सेना के लक्षित हमले के बाद तनाव बढ़ने के बावजूद अटारी-वाघा सीमा पर ‘बीटिंग रिट्रीज’ समारोह सामान्य तरीके से हुआ.हालांकि भारत की तरफ जनता की ओर से कोई भागीदारी नहीं रही.बीएसएफ डीआईजी जेएस ओबेराय ने कहा कि दोनों देशों में सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों ने अपने अपने क्षेत्र में संयुक्त परेड की.हालांकि सूर्यास्त होने पर इनके राष्ट्रीय झंडे झुका दिए गए.

Exit mobile version