विमानन कंपनी इंडिगो के 11 विमानों में विस्फोट होने के खतरे का फोन आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी समेत देश में कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा संबंधी गतिविधियां तेज हो गयीं.यह फोन अमेरिका से आया था. एयरलाइन के सूत्रों ने कहा कि खुद को स्मिथ बताने वाले शख्स ने अमेरिका से फोन कर कहा कि इंडिगो की कम से कम 11 उड़ानों में एक महिला यात्री से बम विस्फोट का खतरा है.ये विमान करीब 10 हवाई अड्डों से या तो उड़ान भरने के लिए तैयार थे या उड़ान भर चुके थे.
सूत्रों ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, श्रीनगर, वड़ोदरा, गुवाहाटी, गोवा और कोच्चि जैसे प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले विमानों के लिए यह खतरा बताया गया था. एक सूत्र ने कहा, चेन्नई में इंडिगो के कॉल सेंटर पर बम के खतरे का संदेश आया जिसके बाद बुधवार को एयरलाइन की करीब 11 उड़ानों को रोक दिया गया. फोन करने वाले ने खुद को स्मिथ बताया जो अमेरिका से बात कर रहा था. उसने कहा कि पाकिस्तान के आईएसआई से कथित तौर पर जुड़ी एक महिला यात्री के पास बम है और वह किसी विमान में विस्फोट कर सकती है.
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि चेन्नई में उसके कॉल सेंटर को सुबह 11:13 बजे बम संबंधी फोन आया और कुछ ही मिनट के अंदर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर दिया गया. इंडिगो ने कहा, हमारे सभी यात्री सुरक्षित हैं.सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां नौ हवाई अड्डों पर इन विमानों में सघन तलाशी कर रही हैं. फोन आने के फौरन बाद विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘बम खतरा आकलन समितियों’ को हरकत में लाया गया. फोन करने वाले ने जिन विमानों की बात कही थी, उन्हें अलग ले जाया गया और सघन तलाशी ली गयी.
इंडिगो ने कहा, हम संबंधित एजेंसियों के साथ तालमेल से सक्रि यता से काम कर रहे हैं. हम आपको विश्वास दिला सकते हैं कि हमारे परिचालन सुरक्षित हैं. विमानन कंपनी के अनुसार एयरलाइंस, हवाई अड्डों और अन्य सरकारी प्राधिकारों को कुछ निर्दिष्ट प्रक्रि याओं का पालन करना होता है और इन सभी प्रक्रि याओं का पालन किया गया और किया जा रहा है. इंडिगो ने कहा, हमने अपनी तय प्रक्रियाओं के अनुसार अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाये हैं. दिल्ली से उड़ान भरने वालीं जेट एयरवेज की पांच उड़ानों में बम विस्फोट संबंधी धमकी का फोन आया था.