यूपी में घने कोहरे के चलते सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ। यहां 10 गाड़ियां तेज रफ्तार में एक-दूसरे से टकरा गईं। 24 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें बांगरमऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लोगों की मदद से पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी है। गाड़ियां टकराने की वजह से हाइवे पर ट्रैफिक चरमरा गया।
बीते दो-तीन दिनों में यूपी समेत नॉर्थ इंडिया में ठंड बढ़ी है, कई शहरों में सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार को ठंड बढ़ गई। लखनऊ में पारा 7.3 और इलाहाबाद में 10.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।
मुरादाबाद प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां मिनिमम टेम्परेचर 5 और मैक्सिमम 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।वेदर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जेपी गुप्ता ने बताया अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। सुबह हल्का कोहरा रहेगा और शाम ढ़लते ही पारा नीचे गिरने लगेगा। इससे ठंड में और भी इजाफा होगा।