Ab Bolega India!

आज लखनऊ में होगा बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन

यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जनता से सीधा संवाद करने के लिए निकाली गयी भाजपा की चारों परिवर्तन यात्राएं शनिवार को राजधानी में समाप्त होंगी और इस मौके पर गृहमंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। परिवर्तन यात्राओं के प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह ने संवाददातों को बताया कि चारों परिवर्तन यात्राएं शनिवार को हरदोई रोड सीतापुर रोड रायबरेली रोउ तथा फैजाबाद रोड से लखनऊ में प्रवेश करेगी और मोती महल लान में एकत्र होंगी।

उन्होंने बताया कि मोतीमहल लान से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य कलराज मिश्र सहित सभी नेतागण एक रथनुमा वाहन पर हजरतगंज जायेंगे जहां पर महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सहित अन्स महापुरूषों की प्रतिभाओं पर माल्र्यापण के उपरांत यात्रा का समापन होगा।सिंह ने बताया कि मोतीमहल लान से हजरतगंज के बीच यात्रा का स्वरूप रोड शो जैसा होगा और इसमें चारो पर्वितन यात्राओं से लौटे रथ भी शामिल रहेंगे।

ये यात्राएं 5 नवंबर को सहानपुर 6 नवंबर को झांसी 8 नवंबर को सोनभद्र तथा 9 नवंबर को बलिया से समारोह पूर्वक प्रारम्भ हुई थी।सिंह ने इन यात्राओं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बताया कि सभी परिवर्तन यात्राएं प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं से होकर लभगभ 17 हजार 162 किमी से अधिक की दूरी तय कर तथा लगभग 2 करोड़ लोगों से सीधा संवाद किया है। परिवर्तन यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 विशाल जनसभओं को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री की जनसभाओं के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य, लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, मनोज सिन्हा, संजीव बालियान, राधा मोहन सिंह, राजवर्धन सिंह राठौड़, डा. महेश शर्मा सहित लगभग 175 नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व किया तथा जनता से सीधा संवाद किया।

Exit mobile version