Ab Bolega India!

बीजेपी नेताओं को पुलिस ने मालदा स्टेशन पर ही रोका

SS-ahluwalia-malda-riots

पश्चिम बंगाल के मालदा में कालियाचक इलाके में भीड़ द्वारा की गई हिंसा मामले की जांच के लिए बीजेपी के अमित शाह द्वारा तैयार की गई 3 सदस्यीय ‘जांच टीम’ को आज सुबह हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए टीम के सदस्य एसएस अहलूवालिया ने कहा कि हम सच जानना चाहते हैं। बीजेपी ने इस कदम पर कहा, ‘हमें रोकना मतलब सच को छिपाना है।’ मालदा रेलवे स्टेशन पर इन तीनों को वहां पहुंचने के चंद मिनट बाद ही हिरासत में ले लिया गया। लेकिन खबर है कि अब बीजेपी टीम मालदा नहीं जाएगी और कोलकाता लौटेगी।

गौर हो इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी 18 जनवरी को मालदा का दौरा कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा था कि राज्य में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं है। उन्होंने मालदा जिले के कालियाचक में हाल में हुई घटना को बीएसएफ और स्थानीय लोगों के बीच झगड़े का नतीजा बताया। गौर हो है कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Exit mobile version