महाराष्ट्र राज्य में हुए नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र के खानदेश और पश्चिम महाराष्ट्र में बीजेपी का केसरिया रंग छा गया. देवरुख में बीजेपी कें झंडा लहराया. देवरुख नगरपंचायत शिवसेना सें बीजेपी ने छीन लाई. वही गुहागर नगरपालिका में एनसीपी को बडा झटका लगा है.
हालांकि कोंकण में कनकवली नगर पंचायत में नारायण राणे की महाराष्ट्र स्वाभिमान पार्टी ने जीत हासिल की है. यहां नारायण राणे ने अपने ही सहयोगी दल रहे बीजेपी को पीछे छोड़ देते हुए जीत हासिल की.यहां नगर पंचायत चुनाव में शहर विकास आघाडी को सफलता हासिल हुई है. वही खानदेश के जामनेर में नगरपालिका बीजेपी के खाते में गई है.
कोल्हापर कें आजरा नगर पंचायत पर बीजेपी की समर्थन सें बनी आजरा विकास आघाडी ने जीत दर्ज की है.आजरा नगर पंचायत की 17 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी समर्थित आजरा शहर विकास आघाडी ने जीत हासिल कर नगर पंचायत अपने कब्जे की. जामनेर के बीजेपी में तो पार्टी के सभी 24 उम्मीदवारों नो जीत हासिल कि. यहां तो विपक्ष खाता भी खोल नही पाया.
दूसरी तरफ कनकवली में 17 में 10 पर नारायण राणे की पार्टी जीती और नगराध्यक्ष पद भी राणें के पार्टी को मिला. बता दें कि फरवरी महीने में गुजरात नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने शानदारी जीत दर्ज की थी. गुजरात की 75 नगरपालिकाओं के लिए हुई वोटिंग के नतीजों में बीजेपी ने 75 नगरपालिका में से 43 नगरपालिका में जीत दर्ज की थी.
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 3 सीटें मिली थी. वहीं इस बार के नगरपालिका चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. 30 नगरपालिका सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है. 13 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि एक सीट पर एनसीपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका में भी बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं टाटा के नैनो प्लांट से चर्चा में आए गुजरात के साणंद में भी भगवा रंग चढ़ा दिखा. लौहपुरुष सरदार पटेल की जन्मस्थली करमसद और एनसीपी के प्रभुत्व वाली कुतियाणा नगरपालिका में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है.