अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर इन दिनों सियासी बयानबाजी खासी तेज हो गई है। हालांकि, राजनीतिक जानकार इस बयानबाजी को यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। मीडिया में सामने आई कुछ रिपोर्टों के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर अब केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर इस देश की जनता का सपना है और हर व्यक्ति चाहता है कि यह जल्द से जल्द बने।
उनकी पार्टी भाजपा और सरकार ने भी इस पर अपना रुख जाहिर कर दिया है। सरकार का भी कहना है कि देशवासी राम मंदिर बनाना चाहते हैं। इस मामले के सुप्रीम कोर्ट में होने की बात पर उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे या किसी तरह सहमति के माध्यम से राम मंदिर बनाने का प्रयास करेंगे। इसी वजह से इसमें अभी समय लग रहा है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में एक भव्य रामायण म्यूजियम बन रहा है, जिसके लिए सरकार ने 170 करोड़ की योजना घोषित की है। गौर हो कि, कुछ दिनों पहले संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने यह कहते हुए मुद्दे को हवा दे दी कि सभी देशवासी राम मंदिर चाहते हैं। नायडू ने शीतकालीन सत्र को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही थी। वेंकैया नायडू का बयान ऐसे वक्त पर आया जब अयोध्या में वीएचपी की ओर से मंदिर निर्माण के लिए पत्थर लाने की बात कही जा रही है।