Ab Bolega India!

सरकार बनाने के लिए महबूबा ने भाजपा के सामने रखी ये शर्त

mehbooba-mufti_650x400_6145

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हाई कमान से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के एजेंडे के निर्धारित समय के अंदर क्रियान्वयन के लिए आश्वासन की जरूरत है। पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता निर्मल सिंह ने जम्मू स्थित सर्किट हाउस में पीडीपी अध्यक्ष से दोपहर में मुलाकात की। दोनों की लगभग 25 मिनट तक बैठक चली।

भाजपा ने इस बैठक को शिष्टाचार भेंट कहा, लेकिन दोनों पार्टियों के सूत्रों ने कहा कि निर्मल सिंह ने राज्य विधानसभा की बची हुई अवधि के लिए पीडीपी-भाजपा गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए महबूबा मुफ्ती को समर्थन जारी रखने का भरोसा दिया।

पीडीपी के एक सूत्र ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने निर्मल सिंह से कहा कि वह तब तक सरकार बनाने का दावा नहीं पेश करेंगी, जब तक भाजपा हाई कमान से गठबंधन के एजेंडे के निर्धारित समय के अंदर क्रियान्वयन के लिए आश्वासन नहीं मिल जाता।

भाजपा नेताओं ने बाद में जम्मू में पार्टी के एक अन्य नेता अशोक कौल के घर पर पार्टी की कोर समूह की बैठक में हिस्सा लिया। महबूबा मुफ्ती व भाजपा नेता राज्यपाल एन.एन.वोहरा से मंगलवार शाम मुलाकात कर रहे हैं।

Exit mobile version