यूपी में विधानसभा चुनाव में बीजेपी गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी कर रही है.राजनाथ की बेदाग छवि और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें चुनाव प्रचार की कमान सौंपने की मन बना लिया है.सूत्रों के अनुसार पार्टी में राजनाथ के नाम पर मुहर लगाने के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इलाहाबाद में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक के पोस्टरों में भी राजनाथ के चेहरे को अहमियत दी गई है.बीजेपी राजनाथ के लंबे अनुभव और उत्तर में उसकी जमीनी पकड़ को लेकर आश्वस्त है. इसके चलते स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में इनकी कई रैलियां होंगी.