दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल शर्मा ने शहीदे आजम भगत सिंह पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के हालात ऐसे हैं कि अगर भगत सिंह जिंदा होते तो उन्हें संसद की खाली पड़ी बेंचों पर दो-चार बम फेंकने पड़ते।
शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए मिश्रा ने कहा- ‘मैं यह मानता हूं कि अगर भगत सिंह जिंदा होते तो शायद देश में जो हालात हैं; आजादी की लड़ाई जारी रहती, खत्म नहीं हुई होती। भगत सिंह होते तो संसद की खाली पड़ी बेंचों पर दो-चार धमाके करने पड़ते; बहरों को सुनाने के लिये और महात्मा गांधी होते तो सत्याग्रह भी चल रहा होता।