राहुल गांधी ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा

राहुल गांधी  ने कहा मैं आरएसएस और बीजेपी से लड़ाई लड़ रहा हूं इसलिए आजकल मैं गीता और उपनिषद् पढ़ रहा हूं। इससे पहले राहुल गांधी ने अखिलेश यादव, शरद यादव और सीपीआई के डी राजा के साथ गुंटूर में एक पब्लिक रैली की। इसके अलावा राहुल ने डीएमके चीफ करुणानिधि से मिलकर उनके 94th जन्मदिन की बधाई दी।

कांग्रेस सोर्सेस के मुताबिक, राहुल ने कहा-मैंने उनसे पूछा (RSS से), मेरे दोस्तों आप लोगों को परेशान कर रहे हैं, आप लोग ऐसा कर रहे हैं। लेकिन, उपनिषद् में ही लिखा हुआ है कि सभी लोग समान हैं। आप अपने ही धर्म का विरोध कैसे कर सकते हैं।बीजेपी भारत को मूल रूप से नहीं समझती है। वो (BJP) केवल नागपुर को समझती है RSS के हेडक्वार्टर को। बीजेपी के लोग समझते हैं कि दुनिया का सारा ज्ञान प्रधानमंत्री के जरिए बाहर आ रहा है।

राहुल ने तमिलनाडु के लोगों की भाषा, संस्कृति और खानपान की तारीफ की और कहा कि दूसरे राज्यों की तरह ये भारत की ताकत है।पार्टी सोर्सेस ने बताया उन्होंने (राहुल) कहा कि तमिलनाडु के साथ मेरा खास रिश्ता है। वो अब तमिल मूवी देखना शुरू करेंगे। तमिल लोगों के कल्चर के बारे में पढ़ेंगे।

राहुल ने अपनी बहन (प्रियंका) को एसएमएस भेजकर कहा कि मैं तमिलनाडु आकर बहुत खुश हूं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं यहां के लोगों से बहुत ज्यादा जुड़ा हुआ हूं। राहुल ने अपनी बहन को लिखा मैं तमिलनाडु और यहां के लोगों को प्यार करता हूं। उन्होंने (प्रियंका) रिप्लाई किया, मैं भी उन्हें प्यार करती हूं।

बता दें कि इस मीटिंग में तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट एसयू थिरुनावुक्करासर, केआर रामासामी भी मौजूद थे।इससे पहले मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा नरेंद्र मोदी कश्मीर संभाल नहीं पा रहे। एनडीए सरकार कश्मीर समस्या को राजनीतिक मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रही है।

कश्मीर देश की ताकत है और वे उसे देश की कमजोरी बना रहे हैं।बीजेपी और आरएसएस देश पर एक आइडिया थोप रही है, जो देश की विविधता को नुकसान पहुंचा रहा है। अपोजिशन एकजुट होकर इसका विरोध करेगा और इन ताकतों को हराएगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *